आकोला में त्रिवेणी संगम से पहुंचे कावड़ यात्रियों का किया स्वागत

आकोला (रमेश चंद्र डाड)कस्बे में सोमवार को त्रिवेणी संगम से रूद्र महादेव तक कावड़ यात्रा निकाली। कावड़ यात्रा संघ के सदस्य हरि लाल जाट व नारायण साहू ने बताया कि इस दिन त्रिवेणी संगम ( बीगोद) से कावड़ यात्री 11:15 बजे वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कावड़ में त्रिवेणी का पवित्र जल भरकर रवाना हुए। जो बीगोद,बोहरी माता चौराया ,सोपुरिया, कुंडी, सवाईपुर चौराहा ,खजीना होते हुए कस्बे के रूद्र महादेव (दर्जी मोहल्ला) 6:15 पहुंचे। जहां पर पंडित ओम राजस्थला द्वारा लाए गए पवित्र जल से वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ रुद्र महादेव का जलाभिषेक किया। कावड़ यात्रा संघ में राहुल सेन, भैरू प्रजापत, किशन जाट, रामकुमार जाट सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया। कावड़ यात्रिया का ग्रामीणों ने जगह-जगह स्वागत किया तथा अल्पहार करवाया गर्मी की उमस को देखते हुए टेंकर से जल छिड़काव करवाया। जिससे कांवड़ियों को चलने में राहत महसूस हुई।