सिंगोली चारभुजा में कावड़ यात्रा का स्वागत
By : vijay
Update: 2025-07-28 10:54 GMT

आकोला (रमेश चंद्र डाड) सिंगोली चारभुजा में श्रावण मास के तृतीया सोमवार को गाजे - बाजे के साथ कावड़ यात्रा निकाली । समाजसेवी सुरेंद्र सिंह पुरावत ने बताया कि हर वर्ष की भांति श्रावण मास में सिंगोली श्याम मंदिर से तालाब की पाल शिव मंदिर तक सर्व समाज की महिलाओं द्वारा कावड़ यात्रा भोलेनाथ का जयकारा लगाते हुए कस्बे में निकाली । कावड़ यात्रा का कस्बे में जगह-जगह ग्राम वासियों द्वारा स्वागत किया । शिव मंदिर पर पहुंचकर महिलाओं ने शिव भगवान का जलाभिषेक किया ।