एलएचवी एएनएम ने अपनी मांगों को लेकर दिया ज्ञापन

Update: 2024-09-03 10:51 GMT
एलएचवी एएनएम ने अपनी मांगों को लेकर दिया ज्ञापन
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा। एलएचवी एएनएम संघ ऑफ राजस्थान द्वारा अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर वंदना खोरवाल को मुख्यमंत्री के नाम अपनी विभिन्न समस्याओ के निराकरण के लिए ज्ञापन दिया। जिलाध्यक्ष उमा बैरवा ने बताया कि मांगो में प्रमुख रूप से पै ग्रेड परिवर्तन, मोबाइल एप से निजात दिलाने और अभी हाल ही केंद्र सरकार द्वारा घोषित यूनिफाइड पेंशन स्कीम ( यू पी एस) का विरोध किया गया और ओपीएस को को पूर्ण रूप से लागू करने की मांग की गई। ज्ञापन देने वालों में इंद्रा चंदेल, निर्मला सोनी,  ललिता सुवालका, विमला सुखवाल, रेखा विश्नोई, पुष्पा जीनगर,  मीना जोर्ज, दुर्गेश शर्मा, मीरा जोशी, लक्ष्मी प्रजापत, कैलाश गहलोत, हेमलता मीणा आदि थे।

Similar News