भीलवाड़ा में हल्की बारिश ,बिजोलिया में 3 इंच गिरा पानी , चले जलप्रपात सैलानी उमडे

Update: 2024-07-25 19:01 GMT
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा हलचल गुरुवार को भीलवाड़ा में जहां हल्की बूंदाबांदी हुई है वही बिजोलिया में तीन दिन से ज्यादा पानी गिरा है जिससे जनजीवन अस्त व्यस्तहोने के साथ ही वहां के जलप्रपात छलक उठे है।

भीलवाड़ा में गुरुवार को सुबह से ही बादल छाए रहे और रुक-रुक कर हल्की बूंदाबांदी होती रही दिन में जहां लोग उम्र से परेशान नजर आए वही शाम को फिर बूंदाबांदी होने से मौसम सुहाना हो गया,

उधर बिजौलिया बिजौलिया में आज दोपहर 3 घंटे तक जमकर मेघ बरसेl लगातार हुई तेज बारिश से नदी नालों में पानी की अच्छी आवक हुईl बारिश से यहां के झरने फुल वेग से बहने लगेl खेतों में खड़ी फसलों में पानी आने से काफी लाभ पहुंचा हैl वहीं पत्थर की खदानों में पानी भर जाने से खान कम बंद होने लगा हे।lअच्छी बारिश होने की वजह से भड़क का झरना भी चलने लगा है।




  नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी अनुसार आज 3 घंटे में 74मिमी बारिश रिकॉर्ड की गईl यहां के भड़क और मेनाल जलप्रपात से पानी गिरना शुरू हो गयाl झरने गिरने से पर्यटकों का तांता लगा रहाl शाम को घने बादलों के साथ हल्की बारिश का दौर जारी था।

Similar News