एम-टू ने मनाया अपना 11वां स्थापना दिवस पर्व

By :  vijay
Update: 2024-09-20 14:13 GMT

भीलवाडा क्षेत्र में संचालित एम-टू प्रयास ने नि:शुल्क शिक्षा के क्षेत्र में सफल 11 वर्षों को पूरा करते हुए अपना 11वां स्थापना दिवस 'पर्व' मनाया। एम टू प्रयास ने अपना स्थापना दिवस पर्व का आयोजन शहीद मेजर नटवर सिंह शक्तवात स्टेडियम में आयोजित किया।एम-टू प्रयास नि:शुल्क शिक्षण अभियान की स्थापना 19 सितंबर 2013 को मनोज मीना के द्वारा की गई। अभियान की शुरुआत 3 बच्चों से शुरू हुई और 11 वर्षों में संख्या लगभग 2000 तक पहुंच गई। पिछले 11 वर्षों से नैतिक शिक्षा पर आधारित यह अभियान निरंतर अपनी सेवाएं गरीब एवं जरूरतमंद बच्चों को निःशुल्क शिक्षा देकर कर रहा है। एम-टू प्रयास हर वर्ष अपना स्थापना दिवस पर्व के रूप में मनाता है , इसी क्रम में गुरुवार को भी पर्व का भव्य आयोजन किया गया।

एम-टू प्रयास से शरद शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की एम-टू प्रयास ने अपने पिछले 11 वर्षों के संघर्ष एवं सफलताओं को याद करते हुए अपने 11वें स्थापना दिवस पर्व का आयोजन किया। पर्व की शुरुआत सरस्वती मां के दीप प्रज्वलन के साथ की गई । कार्यक्रम में एम-टू में अध्ययनरत बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक नृत्य, कविताएं एवं पिछले सत्र में हुए अग्निवीर, सैनिक स्कूल, नवोदय विद्यालय, नीट, जेईई में चयनित बच्चों को माला पहनाकर उनको प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। एम टू प्रयास के स्थापक मनोज मीना ने अपने विचारों को रखते हुए कहा कि यदि भारत को विश्व गुरु बनाना है तो हमें शिक्षा को बेचना नहीं , बॉंटना होगा , साथ ही उन्हें नशे से दूर रखना होगा। हमें अपवाहों पर ध्यान न देते हुए एम-टू की सफलताओं पर बात करनी चाहिए। एम- टू की खुशियां के त्यौहार पर हमे बीते 11 वर्षों के अनुभव से सीख लेकर और भी ज्यादा मेहनत के साथ एक नई शुरुआत, एक नए लक्ष्य के साथ करेंगे। लोगों से नैतिकता के पथ पर चलते हुए एम-टू का साथ देने की अपील की ताकि एम-टू अपनी दो गुनी गति से अपने शिक्षण कार्य को आगे बढ़ा सके एवं भविष्य में नई उपलब्धियों को हासिल कर सके और साथ ही उन लोगों का आभार भी व्यक्त किया जिन्होंने हर मुसीबत में एम-टू का प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से साथ निभाया। कार्यक्रम के दौरान प्रांगण में एम - टू प्रयास में अध्ययनरत बच्चों, उनके अभिभावक सहित लगभग दस हजार ग्रामीण लोग उपस्थित थे। एम - टू अपने 12 वे वर्ष में प्रवेश लेने के साथ ही अब बेहतर योजना के साथ सभी प्रतियोगी परीक्षाओ सहित कक्षा-3 से 12th तक की नि:शुल्क तैयारी करवाएगा ।

Similar News