आकोला (रमेश चंद्र डाड) मांडलगढ़ विधायक शर्मा ने मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम खाचरोल में अतिवृष्टि से प्रभावित श्रेत्र का दौरा कर यथास्थिति एवं हुए नुकसान का जायजा लेकर अधिकारियों को फसलों के नुकसान की गिरदावरी रिपोर्ट तुरंत प्रस्तुत करने एवं नुकसान का सर्वे करवाने हेतु निर्देशित किया।
ग्रामवासीयों को आश्वस्त किया कि आप इस दुःख की घड़ी में अकेले नहीं हैं, एक जनप्रतिनिधि के रूप में जनसेवा हेतु सदैव समर्पित हूं।
अतिवृष्टि में हुए नुकसान की सरकारी स्तर पर हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।