कॉमन सीनियरिटी बनाकर 2023–24 में 2024–25 की उपप्राचार्य पदोन्नति किए जाने के संबंध में ज्ञापन सौंपा
भगवानपुरा कैलाश शर्मा ) प्राध्यापक स्कूल शिक्षा बड़ा सीनियरिटी संघर्ष समिति राजस्थान के तत्वाधान में स्कूल प्राध्यापक के एक ही भर्ती से चयनित विभिन्न विषयों की आम सीनियरिटी बनाकर 2023–24 वह 2024–25 की उप प्राचार्य पदोन्नति किए जाने के संबंध में जिला कलेक्टर भीलवाड़ा को मुख्यमंत्री महोदय के नाम भूगोल विषय के प्राध्यापकों द्वारा ज्ञापन सौंपा गया । स्कूल शिक्षा विभाग के लिए राजस्थान शिक्षा राज्य एवं अधीनस्थ सेवा नियम 2021 बनाए गए, जिनकी सही व्याख्या नहीं होने से आरपीएससी द्वारा आयोजित प्राध्यापक भर्ती 2015 में 19 विषयों के लिए चयनित 13098 अध्यापकों की पदोन्नति में गंभीर विसंगति हो गई ।
शिक्षा सेवा नियम 2021 में पदोन्नति के नियम 36 में अलग-अलग विषयों में सीनियरिटी बनाए जाने के बारे में दिया गया है परंतु शिक्षा विभाग द्वारा एक ही भर्ती में समान पद अध्यापक पद पर चयनित 19 विषयों के प्राध्यापकों को कुछ दिनों के अंतराल पर जारी किए गए नियुक्ति आदेश से वरिष्ठता तैयार कर, विषयों को एक दूसरे पर वरिष्ठ अथवा कनिष्ठ कर दिया गया है, जिससे कुछ विषयों के सभी प्राध्यापकों की उपप्राचार्य पद पर शत प्रतिशत पदोन्नति हो जाएगी और कुछ विषय जैसे भूगोल, इतिहास, संस्कृत, वाणिज्य आदि के लगभग 8000 प्राध्यापक प्रभावित हो रहे हैं । जिससे आगामी समय में इन विषयों में रिक्त पद नहीं होने से बेरोजगारों के लिए भी अवसर समाप्त हो जाएंगे।
प्राध्यापक भर्ती 2015 में चयनित सभी प्राध्यापकों की समान वरिष्ठता बनाकर उपप्राचार्य पदों पर पदोन्नति की जाने की मांग हेतु आज भूगोल विषय के प्राध्यापकों राजेश पारीक, अनिल उपाध्याय, मोहित सिंह, विकास जोशी, अक्षय जोशी, मनोज ओझा, रवि कोली, गोविंद वैष्णव, राजेश आचार्य व महिला प्रतिनिधि सुमित्रा जाट, लक्ष्मी तेली, मंजू गुर्जर आदि द्वारा उपस्थित रहकर कलेक्टर महोदय भीलवाड़ा को ज्ञापन दिया गया।