उदयपुर,। मेवाड़ जन शक्ति दल एवं ग्राम पंचायत पिलादर के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को स्वच्छता अभियान के तहत ग्राम पंचायत पिलादर में स्वच्छ भारत, स्वस्थ्य भारत की थीम पर सफाई अभियान का आयोजन किया गया। मेवाड़ जन शक्ति दल के संस्थापक नरेश कुमार शर्मा ने बताया कि स्वच्छता अभियान को भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा हरीझंडी दिखाकर स्वच्छता सुंदरता के लिए पूरे गांव में सफाई के लिए पिलादर ग्राम पंचायत की हर गली मोहल्ले की सफाई के लिए कहा गया। सभी गलियों में रोड पर सफाई को लेकर बताया गया। पूर्व में जो ठेका प्रणाली की गई वह ठेकेदार समय पर नहीं आकर स्वच्छता की ओर ध्यान नहीं दिया गया। इसी कारण से मंडल उपाध्यक्ष मोतीलाल शर्मा द्वारा बताया गया कि गलियों नालियों और ग्राम के हर जगह सफाई सुंदरता ठीक से की जाए। इस अवसर पर सरपंच ललिता देवी, प्रोजेक्ट मैनेजर मनोहर लाल, मांगीलाल जैन, दलाराम मीणा, नारायण लाल चौबीसा, ग्राम सचिव महेंद्र पाल सिंह, तुलसीराम औदिच्य, देवीलाल मीणा एवं ग्राम पंचायत के लोग उपस्थित रहे।