मिशन पोलियो मुक्त भारत: आजाद चौक में भाविप सुभाष ने 140 बच्चों को पिलाई दवा
भीलवाड़ा । केंद्र सरकार के पोलियो मुक्त भारत अभियान को आगे बढ़ाते हुए, भारत विकास परिषद नेताजी सुभाष शाखा ने रविवार को आजाद चौक स्थित अप्सरा कॉम्प्लेक्स चौराहे पर एक महत्वपूर्ण पल्स पोलियो कैंप का आयोजन किया। इस शिविर में 140 नन्हें-मुन्नों को जीवन रक्षक पोलियो की खुराक पिलाई गई, जिससे यह क्षेत्र के बच्चों के स्वास्थ्य सुरक्षा में एक बड़ा कदम साबित हुआ। शाखा अध्यक्ष पंकज लोहिया ने बताया कि बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का यह पुनीत कार्य सुबह से शुरू हो गया था। उन्होंने बताया, "हमारा लक्ष्य है कि कोई भी बच्चा इस महत्वपूर्ण खुराक से वंचित न रहे। आज यहां 140 बच्चों को दवा पिलाई गई।"
कैंप को सफल बनाने में परिषद के पदाधिकारियों और सक्रिय सदस्यों की महत्वपूर्ण भागीदारी रही। कार्यक्रम में प्रांतीय वित्त सचिव अमित सोनी, सचिव कैलाश शर्मा, राजेश चैचानी, महावीर सोनी, और अमित अग्रवाल ने विशेष योगदान दिया। इनके अलावा, विवेकानंद शाखा से आदित्य मानसिंह का और शिवाजी शाखा से अजय लोहिया सहित कई अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे और सेवा कार्य में सहयोग किया।