मित्र मंडल सेवा समिति ने मनाई होली

Update: 2025-03-21 15:40 GMT

 भीलवाड़ा | मित्र मंडल सेवा समिति के टी टी राणे ने बताया कि आज शीतला सप्तमी के उपलक्ष में बापू नगर स्थित पार्क में होली उत्सव मनाया गया इसमें संगीत सेवा संस्थान (मेवाड़) के प्रांत अध्यक्ष जगदीश जागा एवं कोषाध्यक्ष दिनेश काबरा एवं दिलीप शर्मा ने अपने आकर्षक और मधुर भजनों की प्रस्तुति पर सभी सदस्यों को नाचने पर मजबूर कर दिया। इस अवसर पर हरीश अग्रवाल ने बताया कि मित्र मंडल सेवा समिति द्वारा सनातन संस्कृति के पर्व इसी तरह धूमधाम से आयोजीत किए जाते है। मंडल के गोपेश शर्मा ने बताया कि इसी मौके पर सुनील दत्त दाधीच, दिनेश काबरा, हरीश अग्रवाल, टी टी राणे, दिलीप शर्मा, डॉ गगने, देशमाने, जगदीश जागा, तरुण राने, अनिता अग्रवाल, मधु राणे, सविता काबरा, मंजू शर्मा,सुनीता शर्मा, नीतू गगने, सुमन शर्मा, वैशाली देशमाने आदि उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News