बारिश से दो दर्जन से अधिक कच्चें मकान क्षतिग्रस्त, तीन बकरियों की मौत, फसले नष्ट

Update: 2024-08-27 14:25 GMT

बनेड़ा (हेमराज तेली) लगातार हुई बारिश के चलते मेंघरास गांव के नये तालाब लबालब भरने पेटे में खेतों की फैसले नष्ट हो गई। फसलों की बुवाई करीब 100 बीघा जमीन थी। अब नये तालाब में पानी भर जाने से सभी फैसले पुरी तरह से पानी में डूब गई है। जिसमें मक्की की फसल ज्वार की फसल तिल्ली की फसल उड़द मूंग आदि कि फैसले पुरी तरह से खराब हो चुकी है और खेतों में पानी भर गया है। किसानों को भारी नुकसान हुआ हैं। इधर मेंघरास ग्राम पंचायत के सरपंच सांवर मल सेन ने बताया कि पटवारी को बुलवाकर मौका मुआयना कराया जाएगा जो फसल में नुकसान हुआ है।


इसी प्रकार कस्बे में ज्यादा बरसात होने के कारण दो दर्जन से अधिक केलु पोस कच्चें मकान ढह गए। गनीमत रही की कोई जनहानि नहीं हुई है मगर कच्चें केलु पोस मकान गिरने से तीन बकरियां की मौत हो गई है। इसी प्रकार ग्राम पंचायत निंबाहेड़ा कलां के सोमस्यास ग्राम में लगातार तीन दिन से बरसात होने के कारण कच्चें मकान गिर गए।

निम्बाहेड़ा सरपंच भैरू लाल बैरवा ने बताया कि विगत तीन-चार दिन से क्षेत्र में सक्रिय मानसून से जहां तालाबों नलों में पानी की आवक हुई। वहीं लगातार बारिश के चलते सोमस्यास गांव में रहने वाले नानू सिंह पिता नाथू सिंह, घीसू सिंह पिता नाथु सिंह, गोपाल कंवर पति भेरू सिंह, नानू गुर्जर पिता ऊंकार गुर्जर, भोलूराम गुर्जर पिता उदा गुर्जर, भंवर गुर्जर पिता भीया गुर्जर, देबी गुर्जर पिता चौथमल गुर्जर, नानू गुर्जर पिता हजारी गुर्जर, देबी गुर्जर पिता हरलाल गुर्जर, शैतान गुर्जर पिता हरदेव गुर्जर, किशना गुर्जर पिता उदा गुर्जर, गीता पति महादेव गुर्जर, हरफूल गुर्जर पिता हीरा गुर्जर, हिम्मत सिंह पिता तेज सिंह, भोमा गुर्जर पिता डूगा गुर्जर, देबी दरोगा पिता कल्याण दरोगा, मांगू सिंह पिता शंकर सिंह, उदा लोहार पिता मांगू लोहार, शंकर लोहार पिता मांगू लोहार, छोटू गुर्जर पिता नानू गुर्जर तथा कृष्णा गुर्जर के कच्चे केलू पोस मकान बारिश से क्षतिग्रस्त हो गए।

उप सरपंच तेज सिंह राठौड़ ने बताया कि पूरे गांव में गिरे मकानों की पटवारी द्वारा मौका मुआयना करवाया गया। और ग्रामवासियों को उचित सरकारी सहायता दिलवाने का भरोसा दिलाया। हादसे के दौरान सभी लोग खेतों पर गए हुए थे। जिसके चलते कोई जनहानि नहीं हुई। इसी प्रकार ग्राम पंचायत उपरेड़ा मुंशी में भी कच्चे केलू पोस मकान गिरे थे।

Similar News