शर्मशार-: दो दिन पहले जन्मी नवजात को लावारिस छोड़ा, पुलिस ने करवाया अस्पताल में भर्ती
कबराड़िया राकेश जोशी । सोमवार को जिले के मांडल थाने के भगवानपुरा गांव से मानवता को शर्मशार करने वाली घटना सामने आई। यहां दो दिन पहले जन्मी नवजात बच्ची को लावारिस हालत में एक घर के बाहर छोड़ दिया गया। बच्ची की रोने की आवाज सुनकर आस-पास के लोगों ने उसे संभाला और उसे नजदीकी अस्पताल ले गये, जहां उसे भर्ती कर लिया गया। फिल्हाल पुलिस इस पूरे मामले की तह तक जाने के लिए छानबीन कर रही है।
मांडल थाने के एचसी शिव लाल का कहना है कि सोमवार दोपहर भगवानपुरा में पशु चिकित्सालय के सामने रहने वाले कैलाश बलाई के मकान के बाहर कोई अज्ञात महिला दो दिन की नवजात बच्ची को छोड़ गई। नवजात कंबल में लिपटी थी और उसके पास दुग्ध की बोटल भी रखी थी। उधर, नवजात बच्ची के रोने की आवाज सुनीं तो आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे। लोगों ने आस-पास महिला को ढूंढा लेकिन कोई महिला वहां नहीं मिली। ऐसे में मांडल पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और इसके बाद नवजात बच्ची को भगवानपुरा हॉस्पिटल ले जाया गया। डॉक्टर गजानंद वर्मा ने पुलिस जानकारी दी कि इस नवजात बच्ची का जन्म दो दिन पहले हुआ है। बच्ची का वजन 2 किलो 500 ग्राम है। नवजात पूरी तरह से स्वस्थ है। ऐसे में पुलिस ने राहत की सांस लेते हुये इस पूरे मामले की छानबीन शुरु कर दी।