संगीतमय श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ आज से...
भीलवाडा
अन्तर राष्ट्रीय श्रीरामस्नेही सम्प्रदाय शाहपुरा पीठाधिश्वर जगदगुरू स्वामीजी श्री 1008 श्री रामदयाल जी महाराज के आशीर्वाद से वरिष्ठ संत डॉ. पण्डित श्री रामस्वरूप रामस्नेही (सोजत, केलवाडा) के शिष्य संत श्री मुमुक्षुराम जी रामस्नेही द्वारा संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा दिनांक 10 सितम्बर 2024 से 16 सितम्बर 2024 तक प्रतिदिन प्रातः 9 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक रामद्वारा माणिक्यनगर भीलवाडा में आयोजित की जा रही है, इसकी सभी तैयारियॉ हो गयी है।
सभी धर्मप्रेमी श्रद्वालु माताओ-बहिनो-भाईयो से संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का लाभ लेने हेतु कथा आयोजक सत्यनारायण-मधू जाजू (पूर्व चेयरमेन नगर परिषद) जगदीशचन्द्र-गीता, यशवन्त -अन्नू जाजू परिवार कपासन वालो ने सभी श्रद्वालुओ से प्रतिदिन कथा का लाभ लेने की अपील की है।