नाकोडा भैरव का पंचम पाटोत्सव धूमधाम से मनाया

Update: 2025-10-11 17:55 GMT



हमीरगढ़(राजाराम वैष्णव) हमीरगढ़ से 5 किमी दूर स्थित श्री निमडी वाले सगस जी स्थान पर श्री नाकोड़ा भैरव का पंचम पाटोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस उपलक्ष्य में 11अक्टूबर से 90 दिन का धार्मिक आयोजन शुरू हुआ जिसमें तपस्वी रत्न धनराज शर्मा 90 दिन की तपस्या में लीन रहे। तपस्या के पहले 50 दिन पुजारी धनराज शर्मा ने गो मूत्र का सेवन किया और अगले 40 दिन बिना अन्न जल गोमूत्र रहित मौन रहकर एक पैर पर खड़े रहकर, केवल माला जपना और एक माला पूर्ण होते ही गोले की आहूति, शक्कर, घी का अखंड हवन किया। प्रतिदिन कन्याओं को भोजन व उपहार, कबूतरों को दाना-पानी और गायों को चारा डाला गया। 90वें दिन शनिवार को तपस्या पूर्ण हुई।

तपस्वी रत्न धनराज शर्मा ने बताया कि 90वे दिन की साधना विश्व कल्याण के लिए की गई हे। श्री निमड़ी वाले सगस जी स्थल पर 2020 कोरोना काल में श्री नाकोड़ा भैरव यहां विराजमान हुए थे, उनकी आज्ञा से इस स्थान पर भगवान पार्श्वनाथ का भव्य मंदिर बन रहा है, जो आगामी दो-तीन वर्ष में पूर्ण निर्मित हो जाएगा। आज नाकोड़ा भैरव की मूर्ति स्थापना का पंचम पाटोत्सव मनाया गया। भीलवाड़ा व चित्तौड़गढ़ जिले का सकल जैन समाज का नाकोड़ा भैरव दादा का एकमात्र मंदिर है। श्री नाकोड़ा भैरवनाथ की मूर्ति स्थापना के पांच साल पूरे होने पर पाटोत्सव मैं विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। आज सुबह 8:15 बजे भैरव अभिषेक, दोपहर 12:15 बजे भव्य शोभायात्रा, 5:15 बजे छप्पन भोग लगाया गया, दोपहर 4:15 बजे महा प्रसादी का आयोजन होगा। शाम 7 बजे भक्ति संध्या होगी। इसमें महावीर म्यूजिकल ग्रुप पहुंना व भरका देवी साउंड महेंद्रगढ़ की ओर से गायक किशन (बालोतरा), दिनेश भाट (पहुंना) और गायिका खुशबु कुम्भट (जोधपुर) द्वारा भजनों की प्रस्तुति देंगे। मध्यरात्रि नाकोड़ा भैरव बाबा की महाआरती होगी।

Tags:    

Similar News