भीलवाड़ा व शाहपुरा जिले में पंचायत समिति स्तर पर खोले जाएंगे नन्दीशाला व ग्राम पंचायत स्तर पर पशुआश्रय स्थल

By :  vijay
Update: 2024-09-09 12:56 GMT
  • whatsapp icon



भीलवाडा, 09 सितंबर। राज्य सरकार के आदेशानुसार पशुपालन विभाग द्वारा भीलवाडा व शाहपुरा जिले में पंचायत समिति स्तर पर माण्डल, बनेडा, सहाडा, हुरडा, करेडा, शाहपुरा, माण्डलगढ़, बिजोलिया, जहाजपुर कोटडी, आसीन्द व बदनोर में एक-एक नन्दीशालाएं प्रति नन्दीशाला रू. 1.57 करोड़ अनुदानित लागत राशि से खोली जाएगी। जिस हेतु पात्र संस्था स्थानीय निकाय नगर पालिका, नगर परिषद या पंचायत राज संस्थाओं के अतिरिक्त पंजीकृत संस्था, पंजीकृत गैर सरकारी संस्था, पंजीकृत ट्रस्ट, पंजीकृत सहकारी संस्था रहेगी तथा जिले की 351 ग्राम पंचायत स्तर पर एक-एक पशु आश्रय स्थल प्रति पशु आश्रय स्थल 1 करोड़ अनुदानित राशि की लागत से खोले जाएगे। जिस हेतु पात्र संस्था पंजीकृत, गैर सरकारी संस्था, ग्राम पंचायत रहेगी।

पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. अरूण कुमार सिंह ने बताया कि दोनों योजनाओं के लिए संस्थाओं के चयन हेतु निविदा आमंत्रित की गई है। निविदा प्रस्ताव संबंधित विवरण, शर्त वेबसाईट ीजजचरूध्ध्ेचचचण्तंरेंजींदण्हवअण्पद पर देखी जा सकती है। निविदा प्रपत्र इसी वेबसाईट से नियत तिथि से डाउनलोड किया जा सकता है अथवा संयुक्त निदेशक कार्यालय पशुपालन विभाग, से निर्धारित शुल्क जमा करवाकर प्राप्त किया जा सकता है।

निविदा फार्म डाउनलोड प्रारम्भ करने व प्राप्त करने की तिथि 9 सितंबर को प्रात 10.00 बजे से ऑनलाइन निविदा प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 8 अक्टूबर दोपहर 2 बजे तक और निविदा खोलने की तिथि 9 अक्टूबर सायं 4 बजे तक है।

Similar News