नौगांवा सांवलिया सेठ का वामन रूप श्रृंगार किया
By : नरेश ओझा
Update: 2024-09-15 13:07 GMT
भीलवाड़ा। नौगांवा सांवलिया सेठ का वामन द्वादशी पर वामन रूप में भव्य श्रृंगार किया गया। पुजारी दीपक व आनंद पाराशर की ओर से किए श्रृंगार के तहत सांवलिया सेठ वामन भगवान के स्वरूप में गले में रुद्राक्ष की माला पहने लकड़ी का छाता लिए मनमोहक दर्शन दे रहे थे। गौरतलब है कि आज के दिन भगवान विष्णु ने एक बौने ब्राह्मण के वेश में राजा बलि के पास जाकर उनसे अपने रहने के लिए तीन कदम के बराबर भूमि देने का आग्रह किया। उनके हाथ में एक लकड़ी का छाता था। राजा बलि मान गए और उन्हें तीन पग भूमि देने का वादा कर दिया। मंदिर व्यवस्था प्रबंधन प्रमुख गोविन्द प्रसाद सोडानी ने बताया कि सुबह से शाम तक दर्शन के लिए भक्तों का तांता लगा रहा। सभी को प्रसाद वितरित किया गया।