नव विधान – न्याय की नई पहचान - नए आपराधिक कानूनों पर छह दिवसीय सुवाणा में प्रदर्शनी का शुभारंभ
उदलियास | सुवाणा के सदर थाना के तत्वावधान में "नव विधान न्याय की नई पहचान" विषय पर छह दिवसीय प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन सोमवार को वीसी हाल पंचायत समिति सुवाणा ग्राम में भी लाइव प्रसारण किया गया जिसमे नए आपराधिक कानूनों की जानकारी, न्याय व्यवस्था में किए गए सुधारों एवं नागरिकों के अधिकारों पर विस्तृत चर्चा की गई । कार्यक्रम में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता तथा आमजन बड़ी संख्या में शामिल हुए। उद्घाटन समारोह में सुवाणा के सदर थाना सी ई कैलाश बिश्नोई asi राजेंद्र सिंह HC जयप्रकाश शर्मा HC रोहित कानी. अखराम विनोद ताराचंद पर्वत सिंह प्रदीप , सीएलजी मेंबर, बार एसोसिएशन सदस्य सहित सुरक्षा सखियां, पुलिस मित्र, ग्राम रक्षक एवं पुलिस कार्मिक उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह रहे, जिन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जयपुर से प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। यह प्रदर्शनी 13 से 18 अक्टूबर 2025 तक आयोजित की जा रही है। कार्यक्रम का उद्देश्य नागरिकों को नए आपराधिक कानूनों भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम के प्रावधानों की जानकारी देना है। इस दौरान आमजन को इन कानूनों में किए गए बदलावों, उनके महत्व और प्रभाव के बारे में विस्तृत जानकारी दी,कार्यक्रम का उद्देश्य नागरिकों को नए आपराधिक कानूनों भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम के प्रावधानों की जानकारी देना है। इस दौरान आमजन को इन कानूनों में किए गए बदलावों, उनके महत्व और प्रभाव के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी। सदर थाना सीई कैलाश बिश्नोई और HC जयप्रकाश शर्मा ने बताया कि प्रदर्शनी के दौरान पुलिस अधिकारी एवं सीएलजी सदस्य आम नागरिकों को नए कानूनों से जुड़े बदलावों के बारे में अवगत कराएंगे ताकि सभी लोग न्याय व्यवस्था में आए सुधारों को समझ सकें। इस दौरान कार्यक्रम में
सरपंच लोकेंद्र सिंह दांथल सरपंच प्रतिनिधि गोरधन शर्मा कोदूकोटा सरपंच प्रतिनिधि शुभम चौधरी बड़ामहुआ सुशील चपलोत दुर्गा जाट मनोज साहू जसवंत तिवारी प्रहलाद शर्मा गोपाल जाट तेजमल राधेश्याम कालू खारोल फूलशंकर भेरू सैन
सहित कहीं ग्राम वासी उपस्थित थे