सिवरेज का गंदा पानी कोठारी नदी में छोडऩे के मामले में भीलवाड़ा पहुंची एनजीटी की टीम, मौका देखा

Update: 2024-05-14 15:04 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। शहर का सिवरेज का गंदा पानी कोठारी में मिल रहा है। इसे लेकर एनजीटी की भोपाल बैंच ने 4 करोड़ 11 लाख रुपये का अलग-अलग मुद्दों पर जुर्माना लगाया था, लेकिन नगर परिषद अब तक न तो जुर्माना जमा करवा पाई और न ही गंदा पानी रोक पाई है। इसे लेकर एनजीटी की टीम जांच के लिए भीलवाड़ा पहुंची। मामले में याचिकाकर्ता बाबूलाल जाजू ने बताया कि एनजीटी द्वारा नगर परिषद पर लगाये गये भारी-भरकम जुर्माने को लेकर सुप्रिम कोर्ट में अपील दायर की, जिस पर स्टे मिला हुआ है। एनजीटी द्वारा जुर्माना राशि जमा कराने व गंदे पानी को कोठारी नदी में जाने से रोकने के बार-बार निर्देश दिये जाने के बावजूद नगर परिषद अब तक इन निर्देशों की पालना नहीं कर पाई। इसके चलते मंगलवार को एनजीटी की टीम भीलवाड़ा नगर परिषद पहुंची और अधिकारियों से इस मामले में चर्चा की। साथ ही टीम ने कोठारी नदी का जायजा भी लिया। बता दें कि कुछ दिन पहले टीम आने की सूचना पर नगर परिषद ने आनन-फानन में कोठारी नदी क्षेत्र में सफाई भी करवाई थी। इस संबंध में जाजू कहना है कि उन्हें संबंधित ने टीम के आने की सूचना भी नहीं दी।  

Tags:    

Similar News