नूण का गणेशजी की प्रतिमा का आकर्षक श्रृंगार कर भोग लगाया

Update: 2024-09-08 10:47 GMT

आकोला( रमेश चंद्र डाड) गणेश चतुर्थी पर बरुन्दनी से सात किमी दूर स्थित प्रसिद्ध धार्मिक स्थल नूण का गणेशजी के यहाँ विविध अनुष्ठान महामंडलेश्वर राम रंगीले दास महाराज के सानिध्य में हुए। पण्डित विश्वनाथ पंचोली के मार्गदर्शन में विद्वान पंडितों के वैदिक मंत्रो च्चारों के मध्य यज्ञ हवन किया गया।

प्रतिमा का आकर्षक श्रृंगार कर महा आरती के बाद भोग लगा प्रासाद वितरित किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र से हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ गणेश जी के दर्शनार्थ पहुंची। लोकगायक रामचन्द्र बैरवा एण्ड पार्टी ने भजन गाए।

बरुन्दनी में भी गणेश मन्दिर पर आयोजन हुआ। गणेश चौक पर गौरीशंकर सेवादार समिति की ओर से गणेश प्रतिमा स्थापित की गई। सरपंच गजेन्द्र कुमार साहू, गोविन्द प्रसाद पालीवाल,गौतम तिवाड़ी, अभिषेक वैष्णव सहित अन्य श्रद्धालु मौजूद रहे।

Similar News