भीलवाड़ा । श्री सांवरिया सेठ मंदिर ट्रस्ट नौगांवा की ओर से रविवार को भगवान सांवरिया सेठ का भव्य श्रृंगार किया गया। इस मौके पर भगवान को बालचंद लव कुश काबरा की ओर से छप्पन भोग लगाकर प्रसाद वितरित किया गया भगवान का श्रृंगार पंडित दीपक आनंद पाराशर एवं पंडित प्रकाश शर्मा ने किया। इस मौके पर एक से बढ़कर एक सांवलिया सेठ के भजन पेश किए गए। सांवरिया सेठ दे दे नौगांवा का मालिक दे दे भजन पर श्रद्धालु भाव विभोर होकर नाचने लगे। मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष गोविंद प्रसाद सोडाणी ने बताया कि 21 दिसंबर को भजन कीर्तन का कार्यक्रम होगा। मेवाड़ प्रसिद्ध गुंजन साउंड रायला के गायक कलाकार सत्तू भाई एक से बढ़कर एक भजन पेश करेंगे। भगवान को पोष बड़े दाल ढोकले का भोग लगाकर प्रसाद वितरित किया जाएगा। 26 मार्च को मंदिर परिसर में जोधपुर के गवर्नमेंट श्री राधा कृष्ण महाराज के श्री मुख से भागवत कथा होगी जिसकी तैयारियां शुरू कर दी गई है।
राकेश और सारिका काबरा ने गौ माता के साथ मलाई विवाह की 25वीं वर्षगांठ
सांवरिया सेठ मंदिर में छप्पन भोग के बाद राकेश काबरा और सारिका काबरा ने अपनी 25वीं विवाह वर्षगांठ और जन्मदिन को एक यादगार और सार्थक रूप दिया। उन्होंने किसी भव्य समारोह के बजाय, माधव गोशाला में गौ माता के बीच यह शुभ दिन मनाया। इस अनोखे उत्सव का महत्व यह है कि, भौतिक खुशियों से परे हटकर, काबरा दंपत्ति ने गौ सेवा को प्राथमिकता दी। उन्होंने गोशाला में गायों को चारा खिलाया, उनकी सेवा की और इस तरह प्रकृति एवं परोपकार के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। यह पहल समाज के लिए प्रेरणा है कि हम अपने विशेष अवसरों को सेवा और पवित्रता से जोड़कर मनाएं।