गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर चंवरा के बालाजी को आकर्षक चोला चढ़ाया
By : मदनलाल वैष्णव
Update: 2024-09-07 09:24 GMT
बड़लियास (रोशन वैष्णव)। मेवाड़ का सुप्रसिद्ध धाम श्री चंवरा के बालाजी के आज गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर आकर्षक चोला चढ़ाया गया। गणेश रूप में जिसके दर्शन करने के लिए आसपास के क्षेत्र के भक्त सैकड़ो की संख्या में दर्शन करने पहुंचे । यह आकर्षण चोला पुजारी रोशन वैष्णव के द्वारा चढ़ाया गया तत्पश्चात भगवान की पूजा अर्चना की गई।