गौवंश की सेवा संवर्द्धन, सुरक्षा से ही मानव वैतरणी पार होगा- जांगीड़

Update: 2024-09-10 14:16 GMT

भीलवाड़ा। गौ संसद, राजस्थान के प्रदेश प्रभारी बाबू लाल जांगीड़, प्रदेश संयोजक मूल चंद शर्मा, प्रदेश महासचिव प्रदीप सिंह राठौड़ का अल्प प्रवास सुरभि गौशाला पुर पर चरणस्वामी महाराज, श्रीलाल महराज, बालकृष्ण महाराज व अशोक कुमार कोठारी विधायक के सानिध्य में जिला प्रभारी गौ-सांसद बहादुर सिंह पंवार के नेतृत्व में तिलक, नैवेद्य, ठाकुरजी के उपरणों से गौसेवकों द्वारा स्वागत अभिनंदन किया गया। इस मौके पर जांगीड़ समाज के जिलाध्यक्ष जयकिशन जांगीड़ व स्वजातीय बंधुओं ने माला व साफा बंधवाकर सम्मान किया।

बैठक का संचालन भाजपा पूर्व महामंत्री बाबू लाल टाक तथा व्यवस्थाएँ सुरेश त्रिपाठी ने संभाली। जांगीड़ ने कहा सनातन वैदिक धर्म में गाय को माता मानते हुए सभी देवी देवताओं का वास बताया है। हमको गौवंश की सिर्फ पूजा ही नहीं, उनके संवर्द्धन व संरक्षण को प्राथमिकता देते हुए अपनी जिम्मेदारी को निभाना है। इस संगठन द्वारा आने वाली 18 अक्टूबर 2024 को जयपुर में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसमे सभी गौसेवक भाग ले।

विधायक कोठारी ने कहा कि ‘‘गौमाता देती है हमको सब कुछ, हम भी तो कुछ देना सीखें’’ सभी गौ सेवा मन से करें, आपके जीवन का पथ उन्नतिशील हो जाएगा।  अंत में बहादुर सिंह पंवार ने कहा की गौरक्षा दल का अतिशीघ्र जिले में विस्तार करेंगे। विधानसभा, तहसील, पंचायत स्तर तक गौसेवकों को दायित्व देते हुए गौवंश की सेवा व रक्षा का कार्य करेंगे। 

Similar News