उद्यमिता प्रोत्साहन कार्यशाला का आयोजन

By :  vijay
Update: 2024-09-20 13:32 GMT

स्वावलंबी भारत अभियान के तहत राजकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय भीलवाड़ा में आज  उद्यमिता प्रोत्साहन कार्यशाला का आयोजन किया गया । इस कार्यशाला में भीलवाड़ा के दो उद्यमियों ने अपनी सक्सेस स्टोरी बताई। जिला सह संयोजक एडवोकेट महावीर जांगिड़ ने बताया कि दोनों उद्यमियों का इस कार्यक्रम में सम्मान भी किया गया । डॉक्टर राजकुमार मित्तल कुलपति गुरु गोविंद सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा लिखित '37 करोड़ स्टार्टअप का देश' पुस्तक का विमोचन किया गया l मुख्य वक्ता महेश जी नवहाल ने विद्यार्थियों को स्वावलंबी अभियान के तहत जॉब सीकर न बन कर जोब प्रवाइडर बनने की अपील की l उन्होंने कहा कि हमें अर्न वाइल लर्न फार्मूले पर भी काम करना पड़ेगा। हमारे देश की समस्या है कि छात्र 24- 25 साल की उम्र तक आते-आते कमाना चालू करता है जबकि यह आयु दूसरे देशों में बहुत नीची है। वहां 16-17 साल आते-आते छात्र कमाना चालू कर देता है।हमें अपने-अपने आईडिया लगाकर अपने-अपने विचारों को उद्यमिता में लगाने का प्रयास मिलकर करके किसी-किसी स्वरोजगार, उद्यमिता की तरफ बढ़ने का प्रयास करना चाहिए ताकि जब अध्ययन पूरा हो तो किसी न किसी प्रकार के उद्यमी बन सके। भीलवाड़ा के जाने-माने उद्योगपति द्वारकेश ग्रुप के श्री राम प्रकाश जी काबरा तथा   सुमित   जागेटिया नाकोडा पेट्रोलियम ने अपने सफल उद्योगपति बनने की कहानी विद्यार्थियों के बीच साझा की। प्रांत पूर्णकालिक श्री हनुमान प्रसाद जी गुप्ता (पूर्णकलिक सदस्य स्वावलम्बी भारत अभियान )ने उद्योग आरम्भ हेतु सरकार द्वारा दी जाने वाली सहायता तथा सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी lकार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या शालू  गोयल ने की। मंच संचालन प्रान्त सह समन्वयक (स्वावलम्बी भारत अभियान) श्री राजेंद्र जी गहलोत ने किया l कार्यक्रम में प्रान्त विचार विभाग प्रमुख   देवी लाल जी साहू, महानगर सहसंयोजक रवि जी कोली प्रान्त सह संयोजक डॉ ज्योति जी वर्मा उपस्थित थे । धन्यवाद ज्ञापन जिला संयोजक त्रिलोक श्रोत्रिय ने किया*।

Similar News