पद्मिनी क्लब ने मनाया गणगौर उत्सव

By :  vijay
Update: 2025-03-21 04:37 GMT
पद्मिनी क्लब ने मनाया गणगौर उत्सव
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा | एक निजी रिसोर्ट पर पद्मनी क्लब ने गणगौर का उत्सव मनाया क्लब अध्यक्ष सीमा सोमानी ने बताया कि क्लब की संरक्षिका मधु जाजू और कल्पना महेश्वरी के सानिध्य में शिव पार्वती जी की विधिवत पूजा की, नृत्य किया, भजन गाए और अपने-अपने सुहाग की लंबी उम्र की कामना की ! पूजा अर्चना की ! गणगौर की प्रतियोगिता रखी गई उसमें प्रथम सरिता पोखरना, और द्वितीय कल्पना माहेश्वरी रही मधु जाजु ने गणगौर के बारे में सभी सखी सहेलियां को यह बताया की, गण (शिव) तथा गौर (पार्वती) के इस पर्व में कुँवारी लड़कियाँ मनपसन्द वर पाने की कामना करती हैं। विवाहित महिलायें चैत्र शुक्ल तृतीया को गणगौर पूजन तथा व्रत कर अपने पति की दीर्घायु की कामना करती हैं।

गणगौर पूजन में कन्याएँ और महिलाएँ अपने लिए अखण्ड सौभाग्य, अपने पीहर और ससुराल की समृद्धि तथा गणगौर से प्रतिवर्ष फिर से आने का आग्रह करती हैं।

राजस्थान का गणगौर त्यौहार महिलाओं द्वारा व्यापक रूप से मनाया जाने वाला 18 दिवसीय उत्सव है। यह त्यौहार मुख्य रूप से गौरी (पार्वती) के सम्मान पर केंद्रित है। त्योहार के दौरान महिलाएं उपवास करती हैं और दिन में केवल एक बार भोजन करती हैं। वे "गण" (शिव) और "गौरी" (पार्वती) की मिट्टी या लकड़ी की मूर्तियाँ बनाते हैं और कार्यक्रम के दौरान उनकी पूजा करते हैं। रीना गुप्ता, मोहिनी अग्रवाल ,सरिता पोखरना, प्रीति जैन, ममता सेठी, सीमा गोधा, छाया कोठारी, नीता शर्मा, सुमन जैन, का पूरा-पूरा सहयोग रहा !!

Tags:    

Similar News