आटूण में हर्षोल्लास से मनाया फूलडोल महोत्सव

Update: 2025-03-28 09:33 GMT
  • whatsapp icon

आटूण (मदनलाल वैष्णव)। श्री चारभुजाजी भगवान का फूलडोल महोत्सव हर वर्ष की भांति गुरूवार रंगतेरस पर हर्षोल्लास से मनाया गया। सायंकाल आरती के पश्चात बेवाण निकाला गया जो पूरे गांव में भ्रमण के बाद पुन: बड़े मंदिर पहुंचा। बैण्ड व ढोल के साथ महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों व युवाओं ने नाचते गाते हुए जमकर रंग गुलाल खेली। बालाजी व सत्यनारायण भगवान के मंदिर पर आरती हुई और बाद में सभी को प्रसाद वितरीत किया गया। कुछ भक्तों ने अपने घरों पर आरती भी करवाई। बेवाण के बड़े मंदिर पहुंचने पर बैण्ड के भजनों पर सभी खूब नाचे और बाद में गांव के भजन गायकों द्वारा भजन प्रस्तुत किये । अन्त में आरती के पश्चात फूलडोल महोत्सव का समापन हुआ। फूलडोल महोत्सव में भंवर सिंह सिसोदिया, हीरालाल जाट, भैरूलाल चेचानी, जिला परिषद सदस्य नंदलाल माली, ओमप्रकाश सनाढ्य, नारायण लाल माली, भंवरलाल माली, रतन सिंह सिसोदिया, दिनेश सेन, कैलाश चन्द्र माली, दीपक सुवालका, कालुलाल दरोगा, सत्यनारायण प्रजापत आदि का सहयोग सराहनीय रहा।

Similar News