खान एवं भू विज्ञान विभाग द्वारा अब तक 42 हजार से अधिक किये गये पौधारोपण
भीलवाड़ा। राजस्थान सरकार द्वारा चलाये जा रहे राज्य स्तरीय “हरियालो राजस्थान“ अभियान के तहत् खनि अभियंता, खान एवं भू विज्ञान को वर्षा ऋतु में 01 लाख पौधे रोपित करने का लक्ष्य आवंटित किया गया है। जिसके तहत् बुधवार को खान एवं भू विज्ञान विभाग द्वारा शम्भूगढ़ में पौधारोपण का कार्यक्रम ग्रामवासियों के सहयोग से आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में अधीक्षण खनि अभियन्ता ने कहा कि राज्य सरकार के इस अभियान के तहत् ज्यादा से ज्यादा पौधे रोपित कर लक्ष्य को प्राप्त किया जायेगा। अब तक खान एवं भू विज्ञान विभाग द्वारा 42052 पौधे रोपे जा चुके है। कार्यक्रम में राजकीय विद्यालय, शम्भूगढ़ के छात्र-छात्राओं को पठान सामग्री भी वित्रित की गई।कार्यक्रम में अधीक्षण खनि अभियंता की उपस्थिति में 2100 पौधे रोपे गये।
कार्यक्रम में खनि कार्यदेशक-प्रथम खुशवंत फुलवारिया, खनि कार्यदेशक-प्रथम जोगाराम, अभिषेक चौधरी सहित राजकीय विद्यालय, शम्भूगढ़ के छात्र-छात्राएं उपस्थिति रहें।