भीलवाड़ा |मांडल तहसील के पीथास ग्राम के 19 वर्षीय प्रशांत सुवालका सुपुत्र राजेश सुवालका का अग्निवीर में चयन होने से पूरे ग्राम में हर्ष की लहर छा गई l दिनभर प्रशांत के घर पर बधाई और शुभकामनाएं देने वालों की भीड़ जुटी रही l
परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद कोटा में अग्निवीर भर्ती फिजिकल टेस्ट में चयन होना प्रशांत का समर्पित प्रशिक्षण और अनुशासन का परिणाम है l वह सुबह से शाम तक कड़ी मेहनत करता था l पढ़ाई के साथ साथ शारीरिक तैयारी में जुटा रहा l उन्होंने इस सफलता को कई महीनो के समर्पित प्रशिक्षण, कठोर शारीरिक मापदंड -प्रशिक्षण, लंबी दौड़, सटीक अभ्यास का परिणाम बताया l पीथास ग्रामवासियों एवं विद्यालय परिवार ने उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है