
भीलवाड़ा । श्री बाबा धाम पर विशेष नवरात्रा महोत्सव मनाया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत शक्ति पीठ को मनोरम लाईटों, झण्डियों, चुन्नर डेकोरेशन रंग बिरंगी झिलमिलाती फरियांे व फूलों से सजावट की जायेगी तथा व्यवस्थित ढ़ंग से सभी भक्तजनों को दर्शन हो सके। ऐसी व्यवस्था श्री बाबा धाम परिवार के सेवादारांे द्वारा की जायेगी।
श्री बाबा धाम के मीडिया प्रभारी राजेश नैनावटी ने बताया कि श्री बाबा धाम पर नवरात्रा महोत्सव श्री बाबाधाम के अध्यक्ष श्री विनीत अग्रवाल के सानिध्य में हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। इसके लिए आज एक विशेष बैठक रखी गयी। जिसमें सभी सेवादारों को अपनी-अपनी सेवाएं प्रदान की गयी। उसमें मुख्य रूप से मंदिर सजावट के लिये स्वयं विनीत अग्रवाल के साथ लोकेश अग्रवाल, पवन अग्रवाल, प्रवीण जैन, मां के दरबार में के लिये विनेश, मनोज व सनिल अग्रवाल, मंदिर के पूजा अर्चना के लिये विशेष रूप से पं. शिवप्रकाश जोशी, पं. गौतम गोविन्द व पं. योगेन्द्र शर्मा, यज्ञशाला के लिये विनोद जागेटिया, सुरेन्द्र शर्मा और भक्तजन के दर्शनांे के लिये श्रीकान्त त्रिपाठी, रजनीकान्त रमाणी, निक्की बुन्देल, कुलदीप यादव, कानसिंह आदि कई कमेटियां बनाकर सेवादारों को, मां के दरबार में सेवाएंे प्रदान की गई। प्रतिदिन प्रातः काल आरती 7.00 बजे व सांयकाल आरती 7.30 बजे होगी। इसके अलावा नवरात्रा पर प्रतिदिन विशेष पूजा, अर्चना, हवन पूजा आहूतियां दी जायेगी। इन सब पर विस्तृत विशेष चर्चा की गयी। नवरात्रा महोत्सव में ही एक दिन विशेष लक्ष्मीयज्ञ भी होगा।