’वीर तेजा दशमी’ पर निकलेगी शोभायात्रा व वाहन रैली
By : नरेश ओझा
Update: 2024-09-10 10:16 GMT
भीलवाड़ा। ’वीर तेजा दशमी’ पर शोभायात्रा व वाहन रैली जाएगी। जाट समाज के कार्यक्रम संयोजक व पर्वू पार्षद शंकरलाल जाट ने बताया की 13 सितम्बर को शोभायात्रा व वाहन रैली जाएगी जो शहर के विभिन्न स्थानो से होते हुए वीर तेजाजी मंदिर तेजाजी चैक पर समाप्त होगी। वीर तेजा दशमी पर शोभायात्रा व वाहन रैली निकालने के लिए एक मिटिंग हरणी महादेव पर सम्पन्न हुई। जिसमें- जाट समाज द्वारा वाहन रैली व शोभायात्रा निकालने का निर्णय लिया है।
बैठक में रामपूरन जाट, परमेश्वर जाट, सत्तू गुग्गड़, महिपाल जाट, सम्पत जाट, लखन जाट, मोनू जाट, रतन जाट, जमनालाल जाट, उदयलाल जाट, मुकेश जाट, प्रकाश जाट, पूषालाल जाट, अभिमन्यु चैधरी, राधेश्याम जाट, बक्शु जाट, राजू जाट, पन्ना जाट, धर्मराज, किशन, सुनिल सहित सैकडो कार्यकर्ता एवं समाजजन उपस्थित थे।