अनंतचतुर्दशी पर निकाली शोभायात्रा

By :  vijay
Update: 2024-09-17 10:57 GMT

सलावटिया ..विकास जैन ।।चाँद जी की खेड़ी दिगम्बर जैन मंदिर मे पर्युषण महापर्व अंतिम दिन मगंलवार अनंतचतुर्दशी पर शोभायात्रा निकाली और वार्षिक कलशाभिषेक हुआ।समाज के वीरेन्द्र पहाडिया ने बताया कि अभिषेक ,शांतिधारा एव पुजन के बाद दो बजे श्री जी की शोभायात्रा निकाली गयी जो ग्राम के मुख्य मार्ग से होते हुए पुनः मन्दिर में पहुंचने पर वार्षिक कलशाभिषेक हुआ।शोभायात्रा में सलावटिया के श्रावक श्राविकाए बच्चे भी सम्मलितहुए।सायंकाल 48 दिपो की भक्तामर महाआरती एवं शास्त्र वाचन के पश्चात वर्षभर की गलती की क्षमावणी हुई। मगंलवार को सुबह मन्दिर मे उत्तम ब्रह्मचार्य धर्म की आराधना की गयी। अभिषेक शांतिधारा हुई शांतिधारा सुजानमल ,जीतेन्द्र कुमार नवीन कुमार,दरशु कुमार पाटनी परिवार ने की।पुजन में सोलहकरण, दशलक्षण धर्म पुजा, वासुपुज्य भगवान के मोक्ष कल्याणक दिवस पर उनकी विशेष पुजा की गयी।

Similar News