अनंतचतुर्दशी पर निकलेगी शोभायात्रा

By :  vijay
Update: 2024-09-16 09:05 GMT
अनंतचतुर्दशी पर निकलेगी शोभायात्रा
  • whatsapp icon

सलावटिया ..विकास जैन ।।चाँद जी की खेड़ी दिगम्बर जैन मंदिर मे पर्युषण महापर्व अंतिम दिन मगंलवार अनंतचतुर्दशी पर शोभायात्रा निकलेगी और वार्षिक कलशाभिषेक होगा।समाज के वीरेन्द्र पहाडिया ने बताया कि अभिषेक ,शांतिधारा एव पुजन के बाद दो बजे श्री जी की शोभायात्रा निकलेगी जो ग्राम के मुख्य मार्ग से होते हुए पुनः मन्दिर में पहुंचने पर वार्षिक कलशाभिषेक होगा।सायंकाल भक्तामर महाआरती एवं शास्त्र वाचन के पश्चात वर्षभर की गलती के क्षमावणी होगी। सोमवार को मन्दिर मे उत्तम आकिचन धर्म की आराधना की गयी। अभिषेक शांतिधारा हुई शांतिधारा हिरालाल ,सुरेशचन्द,मनोज कुमार पाटनी ने की।पुजन में सोलहकरण, दशलक्षण धर्म पुजा, भक्तामर पुजन किया गया सायंकाल भक्तामर 48दिपो की महाआरती के पश्चात शास्त्र वाचन एवं पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए।

Similar News