परंगटिया तालाब में सोमवार को दिखा अजगर
By : नरेश ओझा
Update: 2024-09-09 15:13 GMT
रायपुर (किशन खटीक) कस्बे के मुख्य पेयजल स्रोत रहे परंगटिया तालाब में सोमवार की शाम को घूमने के लिए निकले युवाओं द्वारा अजगर देखा गया। पानी के अंदर तैरता हुआ अजगर देखकर युवा आश्चर्य में पड़ गए और तालाब की पाल पर घूमने वालों को जागरूक किया।