आजाद चौक में रामलीला मंचन 3 से
By : vijay
Update: 2024-10-02 09:57 GMT
भीलवाड़ा । श्री रामलीला कमेटी की ओर से शारदीय नवरात्र के शुभारंभ पर शहर के आजाद चौक में स्थित रामलीला मैदान पर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के जीवन चरित्र पर आधारित लीला का मंचन 3 अक्टूबर रात 8 बजे शुरू होगा। कमेटी के सचिव लादूलाल भांड ने बताया कि मंचन 17 अक्टूबर तक प्रतिदिन रात्रि 8 से रात्रि 11 बजे तक होगा। कमेटी के अध्यक्ष पंडित गोविंद व्यास ने बताया कि विगत 72 वर्षों से आयोजित रामलीला को सफल बनाने के लिए स्थानीय कलाकार पिछले डेढ़ माह से निरंतर कड़ी मेहनत कर रिहर्सल कर रहे हैं। अध्यक्ष व्यास ने धर्म नगरी वासियों से रामलीला मंचन देखने बड़ी संख्या में आने का आग्रह किया।