राठौड़ का राज्य स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में चयन

Update: 2025-12-24 14:20 GMT

भीलवाड़ा |राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, लसाड़िया कोटड़ी में वरिष्ठ अध्यापक (संस्कृत) के पद पर सेवारत हेमराज सिंह राठौड़ का 36वीं शिक्षक क्रीड़ा प्रतियोगिता एथलेटिक्स (200मीटर व 4×100 मीटर रिले दौड़) में राज्य स्तर पर चयन हुआ है। प्रधानाचार्य  ममता गोठवाल ने बताया कि राठौड़ अब 30 से 31दिसम्बर को पी.एम.  राजकीय विद्यालय आमापुरा, बांरा में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय शिक्षक क्रीड़ा प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इस अवसर पर राठौड़ को अपने स्टाफ साथियों ने बधाई व राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए मंगलकामना दी। राठौड़ शारीरिक शिक्षक नहीं है बल्कि एक सामान्य शिक्षक है लेकिन प्रारम्भ से ही खेल के प्रति विशेष रुचि रही है। इसी के फलस्वरूप राठौड़ ने अपने छात्रों में भी खेल के प्रति रुचि जागृत की। और परिणामस्वरूप गत वर्ष विद्यालय के एक छात्र ने सॉफ्टबॉल में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया था और इस वर्ष दो छात्रों ने ताइक्वांडो में जिला स्तर पर तृतीय स्थान प्राप्त किया। और राठौड़ ने अपनी ओर से खिलाड़ियों के लिए नवीन खेल वेश भी बनवाया। राठौड़ न केवल खेल के प्रति बल्कि अध्यापन में भी भरपूर प्रयास करते हैं। इसी कारण गत वर्ष इनकी विषय का बोर्ड परीक्षा परिणाम श्रेष्ठ रहा जिसमें सभी 33 ही छात्र प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए और 24छात्रों ने विशेष योग्यता हासिल की।

Similar News