राशन डीलर खटीक ने ग्रामवासियों से चर्चा के बाद तय की राशन वितरण की तारीखें

Update: 2025-11-23 11:15 GMT

खेतड़ा मंडोल। राशन डीलर मदनलाल खटीक का वीडियो 21 तारीख को वायरल होने के बाद आज उन्होंने ग्रामवासियों के साथ बैठक की। बैठक में सभी ने मिलकर 1 से 5 तारीख तक राशन वितरण करने की तारीखें फिक्स की।

मदानलाल खटीक ने कहा कि अब ग्रामवासियों द्वारा तय की गई तारीखों पर वह समय पर राशन वितरण करेंगे। यदि किसी को तय तारीख पर राशन लेने में परेशानी होती है, तो उन्हें ओटीपी के माध्यम से राशन वितरण सुनिश्चित किया जाएगा।

उन्होंने यह भी बताया कि वीडियो वायरल होने के पीछे यदि किसी प्रकार की अनबन रही हो, तो अब ग्रामवासियों और उनके बीच सभी बातें सुलझ गई हैं। राशन वितरण अब पूरी तरह से समय पर और व्यवस्थित तरीके से किया जाएगा।

Tags:    

Similar News