रावत राजपूत शाखा सभा ने शीतला सप्तमी पर किये कई आयोजन

Update: 2025-03-22 08:12 GMT

भीलवाड़ा।  रावत राजपूत शाखा सभा भीलवाड़ा द्वारा सीतला सप्तमी पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। रावत राजपूत शाखा सभा भीलवाड़ा के भूखंड पर शीतला सप्तमी के अवसर पर गैर नृत्य, चंग के ऊपर पारंपरिक लोकगीत एवं फागुन के गीतों पर महिलाओं द्वारा घूमर नृत्य एवं युवाओं द्वारा अलग-अलग डांस कर सामाजिक समरसता का परिचय दिया। भीलवाड़ा निवासी सभी जातीय सरदारों ने घर पर बने व्यंजन अपने-अपने घर से लाकर सभी को खिलाया जो एक बहुत ही अच्छी व्यवस्था लगी।

इस अवसर पर रावत राजपूत महासभा के प्रदेश अध्यक्ष नारायण सिंह सेंदड़ा प्रधान कोषाध्यक्ष टील सिंह चौहान थुनीथाक, महासभा के संरक्षक मोट सिंह गहलोत महासभा महामंत्री नैनू सिंह कमांडो ,सहकारिता समिति अध्यक्ष राजेंद्र सिंह पंवार ,युवा महामंत्री माल सिंह चौहान आदि उपस्थित थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता शाखा सभा अध्यक्ष रावत रत्न वैणसिंह चौहान ने की।

कार्यक्रम को सफल बनाने में भागचंद भवानी फ्लेक्स, मदन सिंह मेडिकल एजेंसी हाड़ोती रिजॉर्ट के मालिक  किशन सिंह, गिरधारी सिंह पंवार, युवा अध्यक्ष देवेंद्र सिंह पंवार गणपत सिंह ,मेजर डूंगर सिंह कैप्टन रणजीत सिंह , नरेंद्र सिंह, देवेंद्र सिंह श्रीराम आर्मी स्टोर, अमरपाल सिंह पूर्व अध्यक्ष शाखा सभा भीलवाड़ा, उगम  महाराज, बाबू सिंह राजोरिया, देवी सिंह चौहान, दिलीप सिंह चौहान, विजय सिंह, बलवीर सिंह, महिपाल सिंह, संतोष कंवर महिला अध्यक्ष, तुलसी देवी सोहनी देवी, कंकू देवी आदि का विशेष योगदान रहा।

Tags:    

Similar News