सरस दूध की दरों में कमी
By : मदनलाल वैष्णव
Update: 2024-09-13 09:19 GMT
भीलवाड़ा। भीलवाड़ा जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड भीलवाड़ा ने सरस दूध की कीमतों में कमी कर राहत प्रदान की है।
प्रबंध संचालक बी.के.पाठक ने बताया कि भीलवाड़ा शहरी, ग्रामीण एवं राजसमंद जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में 16 सितम्बर से सरस टोन्ड 6000 एमएल 48 रुपए के स्थान 46 रुपए प्रति लीटर, सरस डबल टोन्ड 500 एमएल 40 रुपए के स्थान पर 36 रुपए, सरस डबल टोन्ड 6000 एमएल 39 रुपए के स्थान पर 34 रुपए, 200 एमएल 40 के स्थान पर 35 रुपए, सरस फुल क्रीम 6000 एमएल 62 रुपए लीटर के स्थान 60 रुपए लीटर में उपलब्ध होगा। उन्होंने बताया कि शेष अन्य ब्रांड की दरें यथावत रहेगी।