बिजौलियां में कल निकलेगा पथ संचलन

Update: 2025-09-07 08:53 GMT

बिजौलियाँ| संघ का शताब्दी वर्ष आ रहा है इस निमित्त सम्पूर्ण देशभर में संघ के शाखा अनुसार संचलन निकल रहे है। इसी क्रम में बिजौलियां शाखा का पथ संचलन कल दिनांक 8 सितम्बर 2025 को माँ विध्यवासिनी माता जी के मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के निम्न मुख्य मार्गो - तेजाजी चौक, नगर पालिका चौक, अम्बेडकर बस्ती, खटीक मोहल्ला, रामदेव जी मंदिर, रावला चौक, चारभुजा मंदिर, छोटा दरवाजा, शीतला माता मंदिर, लाल बड़ली, गणेश बड़ली, बड़ा दरवाजा, सब्जी मंडी से होते हुए माँ विध्यवासिनी माता जी के मंदिर में समापन होगा।

खंड संघचालक दिलदार सिंह जी ने बताया संचलन का संपत सायं 4 बजे रहेगा।

Tags:    

Similar News