भीलवाड़ा। गत रात्रि CHC करेड़ा में एक गंभीर लेबर पेन (प्री डिलीवरी) मरीज आई। CHC करेड़ा के डॉ. अतिशय जैन और नर्सिंग ऑफिसर हेमलता देशान्तरी ने तत्परता से परीक्षण कर तत्काल महात्मा गांधी हॉस्पिटल, भीलवाड़ा के लिए मरीज को रेफर किया।
रास्ते में प्रसव पीड़ा बढ़ने पर प्रशिक्षित नर्सिंग ऑफिसर सुरेंद्र सिंह और पायलट कन्हैया लाल गुर्जर ने एम्बुलेंस को सड़क किनारे रोककर सुरक्षित प्रसव सुनिश्चित किया। इस दौरान एक प्यारी सी गुड़िया का जन्म हुआ। जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। इसके बाद दोनों को सब डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल मांडल में भर्ती कराया गया।
मरीज के परिजनों ने 108 एम्बुलैंस और राजस्थान सरकार का आभार जताते हुए उन्हें चिकित्सा विभाग की अहम कड़ी बताया।