नम्बर प्लेट पर लिखा था सरपंच, पुलिस ने कर लिया जब्त

Update: 2025-01-17 11:42 GMT

भीलवाड़ा (विजय/रवि)। जिला कलक्टर परिसर में आज एक कार के नम्बर प्लेट पर सरपंच लिखा होने को लेकर पुलिस ने उसे जब्त कर लिया।

हुआ यूं कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारस जैन और उप पुलिस अधीक्षक मनीष बडग़ुर्जर कलेक्ट्रेट के प्रवेश द्वार पर खड़े हुए थे। उसी समय एक कार जिसके आगे की नम्बर प्लेट पर सरपंच लिखा हुआ था तभी मीडियाकर्मियों की नजर उस पर गई और उन्होंने कैमरे में कैद कर लिया। यह देख पुलिस अधिकारियों ने तत्काल ही गाड़ी को जब्त करने के गार्ड को निर्देश दिये। बाद में इस गाड़ी को यातायात पुलिस को सौंप दी गई।

उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र यादव ने वाहनों पर काली फिल्म चढी होने और नम्बर प्लेट पर अन्य शब्द लिखे होने पर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए हुए है। इसके चलते अब तक कई वाहन जब्त किये जा चुके है और आज गुरला सरपंच कन्हैयालाल गुर्जर की कार को सरपंच लिखा होने पर जब्त कर लिया।

Similar News