सर्वहिन्दू समाज पहला सरल सामूहिक विवाह सम्मेलन 12 अक्टूबर को

By :  vijay
Update: 2024-10-02 12:04 GMT
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा  । भारत विकास परिषद राजस्थान मध्य प्रांत की मुख्य शाखा, ब्यावर की ओर से आदर्श सर्वहिन्दू समाज सरल सामूहिक विवाह सम्मेलन 12 अक्टूबर को आयोजित होगा। सम्मेलन में 11 जोड़े परिणय सूत्र में बंधेंगे। सम्मेलन में बिन्दोली प्रातः 7:30 बजे गोकुलम गार्डन, शाहपुरा मौहल्ला, ब्यावर से प्रारम्भ होगी। तोरण-वरमाला प्रातः 10:15 बजे, पाणिग्रहण संस्कार प्रातः 11:15 बजे, स्वागत एवं अभिनन्दन प्रातः 11:20 बजे, स्वरूचिभोज दोपहर 12:15 बजे, कन्यादान व उपहार भेंट, दोपहर 3:15 बजे, विदाई समारोह दोपहर 4:15 बजे होगा। विवाह स्थल - साहू वाटिका, बिजयनगर रोड, ब्यावर तय किया गया। तैयारी में गोविन्द प्रसाद सोडानी प्रान्तीय अध्यक्ष, आनन्दसिंह राठौड़ प्रान्तीय महासचिव, शिवम प्रहलादका प्रान्तीय वित्तसचिव, रामचन्द्र शर्मा प्रान्तीय संयोजक सामूहिक सरल विवाह, विमल कोठारी प्रान्तीय सहसंयोजक सामूहिक सरल विवाह,लक्ष्मणदास गुरनानी ब्यावर शाखा संरक्षक, संजय गर्ग शाखा अध्यक्ष, के. एल. शर्मा शाखा सचिव, तिलक माहेश्वरी शाखा वित्त सचिव, अमिता गुप्ता शाखा महिला संयोजक समेत सामूहिक विवाह समिति के अमरचंद मून्दड़ा, राजेन्द्र बड़गोती, सतीश सर्राफ जुटे है। 

Similar News