कबराडिया को हराकर सवाईपुर ने जीता 14 वर्ष छात्र हॉकी का खिताब

By :  vijay
Update: 2024-09-17 13:09 GMT

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की 14 वर्ष छात्र हॉकी टीम ने फाइनल मुकाबले कबराडिया को हराकर खिताब अपने नाम किया । टीम प्रभारी प्रफुल्ल कुमार व वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक अशोक कुमार पोरवाल ने बताया कि गंगापुर के सोमिला इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित 68 वीं जिला स्तरीय उच्च प्राथमिक ( 14 वर्ष ) छात्र-छात्रा हॉकी खेल प्रतियोगिता में मंगलवार सायं को खेले गए फाइनल का मुकाबला राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सवाईपुर बनाम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कबराडिया के बीच खेला गया, कांटे की टक्कर के इस मुकाबले में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिले, फुल टाइम पर दोनों टीमें दो-दो गोल से बराबर रही, इसके बाद शूटआउट में सवाईपुर ने 2-0 से जीत दर्ज करते हुए 14 वर्ष छात्र हॉकी का खिताब अपने नाम किया, इस मुकाबले में सवाईपुर की ओर से दोनों फील्ड गोल आविष्कार सालवी ने तथा शूटआउट में प्रधान जाट व आयुष लोढ़ा ने एक-एक गोल किया । सवाईपुर की टीम के खिताब जीतने पर क्षेत्र के हॉकी खेल प्रेमियों व ग्रामीणों में खुशी लहर हैं, सभी एक दूसरे को बधाई दे रहे हैं । सवाईपुर की टीम ने इस वर्ष नेहरू हॉकी छात्र 15 वर्ष का खिताब भी अपने नाम किया है ।।

Similar News