भीलवाड़ा। प्रदेश एससी एसटी ओबीसी अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संगठन के प्रदेशाध्यक्ष रामस्वरूप मीणा ने भीलवाड़ा में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए कहा की अनुसूचित जाति जनजाति की समस्याओं को दूर करने के लिए नवंबर माह में जयपुर में आरक्षित वर्ग का महासम्मेलन आयोजित किया जाएगा। अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के लिए पदौन्नति में बाधक 11 सितंबर 2011 का आदेश वापस करवाने हुए देख लोग पूरा करवाने का प्रयास महासंघ द्वारा किया जा रहा है।
प्रदेश महासचिव महेंद्रसिंह करोल ने कहा कि हमें संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए ब्लॉक स्तर पर कार्यकारिणी का गठन किया जाना है एवं प्रदेश स्तर पर जो समस्याएं आएगी उनका त्वरित गति से निस्तारण करवाया जाएगा। प्रदेश कोषाध्यक्ष राजेंद्र कुमार मीणा ने कहा कि हमे ब्लॉक से लेकर जिला स्तर पर सदस्यता अभियान अधिकाधिक पूरा करवाना है। अखिल राजस्थान जयकार समाज विकास संस्था के प्रदेश महासचिव दुर्गालाल बारेठ ने कहा कि वर्तमान में अनुसूचित जाति और जनजाति की आय सीमा 8 लाख की जानी चाहिए। वर्तमान में छात्रवृत्ति पिछले 3 साल से समय पर नहीं मिल पा रही उसका सरलीकरण किया जाकर छात्रवृत्ति प्रत्येक बच्चे के खाते में जमा की जानी चाहिए।
भीलवाड़ा जिला अध्यक्ष चंद्रप्रकाश मारू ने कहा कि आरक्षण की सीमा भी बढ़ाई जानी चाहिए। सभा को सुरेश नकवाल, शंकरलाल धोबी, राजेंद्र पवार, दिलीप कुमार मीणा , शंकरलाल चौधरी ,राजेश पवार, रामचंद्र रेगर व लालू राम रेगर ने संबोधित किया।