गंगापुर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर संगोष्ठी आयोजित
गंगापुर | कस्बे में स्थित आलोक विद्या मंदिर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर संगोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें छात्राओं ने कोमल है कमजोर नहीं शक्ति का नाम ही नारी है गीत प्रस्तुत किया। संस्था के निदेशक दिनेश लक्षकार ने महिला सशक्तिकरण के बारे में बताते हुए कहा कि आज प्रत्येक क्षेत्र में महिलाएं पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है ।विद्यालय परिवार की महिला अध्यापिकाओं का छात्राओं ने तिलक निकालकर दुपट्टा पहन कर अभिनंदन किया ।संगोष्ठी में छैला कवर,खुशबू जागेटिया , कृष्णा माली ,रमेश शर्मा,सोनालिका माली,नेहा लक्षकार , अनिल गर्ग ने महिलाओं के बारे में बताते हुए कहा कि देश के विकास में महिलाओ का योगदान सराहनीय है। आज सेना में और हवाई जहाज उड़ाने में भी महिला पायलेट श्रेष्ठ कार्य कर रही है । यत्र नार्यस्तु पूज्यते रमंते तत्र देवता । भारतीय संस्कृति में वैदिक काल से हमेशा महिलाओं का सम्मान होता आया है भगवान के नाम से पहले भी मातृशक्ति का नाम आता है जैसे राधा कृष्ण, सीताराम आदि । संगोष्ठी का संचालन अध्यापिका सीमा कंवर ने किया । छात्राओं ने प्रेरणादाई और ओजस्वी महिलाओ की कहानीया भी सुनाई।