कपड़ों की सिलाई करना भारत की देन सिलाई कार्य से घर की आर्थिक स्थिति मजबूत होती है :- भगत

Update: 2025-06-25 12:27 GMT

भीलवाड़ा | कोली समाज विकास ट्रस्ट भीलवाडा और महावीर इंटरनेशनल मीरा केन्द्र के संयुक्त तत्वाधान में कोली मोहल्ला स्थित वीरांगना झलकारी बाई सभागार में साठ दिवसीय सिलाई प्रशिक्षण शिविर चल रहा है आज भाजपा नेता और आज भाजपा नेता और वार्ड नंबर 50 के पूर्व प्रत्यासी रहे सेन समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी *श्री भगत जी सेन* उन्होंने अपने 49 वे जन्मदिन पर वीरांगना झलकारी बाई सभागार में उपस्थिति रहे भगवान देव नारायण जी और समाज के वरिष्ठजनों से जन्मदिन पर आशीर्वाद शुभ कामनाएं लेकर महिलाएं के सिलाई सीखने हेतु अपनी तरफ से तीन सिलाई मशीन सिलाई केंद्र के लिए भेंट की ।

कार्यक्रम में महिलाओं को संबोधित करते हुए भगत सेन ने कहा कि कपड़ों की सिलाई करना भारत की देन है ये कार्य सबसे पहले दुनिया में भारत की महिलाओं ने ही सिखा और फिर दुनिया को सिखाया ये एक तरह से गृहणी का व्यवसाय है इसलिए हर महिला को सिलाई कार्य सीखना चाहिए इससे परिवार की आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलती है कोली समाज द्वारा भी श्री भगत जी सेन का स्वागत करते हुए उनका मारवाड़ी साफा बंधवाया भगवान देव नारायण जी की प्रतिमा भेट करके और उनके हाथों सिलाई मशीन का मौली लच्छा बांधकर तिलक लगाकर सिलाई मशीन को चालू किया । समाज के सचिव मुरलीधर लोरवाडिया ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि कोली समाज भगत जी सेन जैसे कई। भामाशाहों के आभारी है जिनके सहयोग से सिलाई केंद्र चल रहा है

कार्यक्रम में देवनारायण मंदिर के पुजारी रामलाल तलाया, लादू लाल, रूप लाल भेरू लाल लोरवाडिया, मोतीसिंह मंडिया , जिला अध्यक्ष बालू लाल बछापरिया कोषाध्यक्ष महेंद्र गैंडा वध , राकेश सिलाई शिक्षिका पिंकी महावर छोटी देवी , पूजा, मोनिका, सपना, आदि सिलाई प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थी ।

Tags:    

Similar News