श्री कल्लाजी शिव अन्नपूर्णा पंच धाम राजपुर में शरदीय नवरात्रि मुख्य कलश घट स्थापना आज होगी

By :  vijay
Update: 2024-10-02 09:31 GMT

भीलवाड़ा श्री कल्लाजी शिव अन्नपूर्णा पंच धाम राजपुर में शरदीय नवरात्रि मुख्य कलश घट स्थापना आज होगी हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी शरदीय नवरात्रि के आरंभ में नवरात्रि के प्रथम दिन 3 अक्टूबर 2024 गुरुवार को प्रधान पीठाधीश्वर ब्रम्हालीन गुरुदेव महंत गौतमदास महाराज की तपोभूमि श्री कल्लाजी शिव अन्नपूर्णा पंच धाम राजपुर में शरदीय नवरात्रि मुख्य कलश (घट) स्थापना अखिल भारतीय कल्लाजी संप्रदाय के राष्ट्रीय महामंत्री गुरुदेव महंत गोपालदास महाराज के सानिध्य में विधिवत अभिजीत मुहूर्त में दोपहर 12 बजे की जाएगी। आचार्य कमल पण्ड्या के नेतृत्व में नवरात्रि में 9 दिनों तक रोजाना नवचंडी पाठ, मातृका पूजन,दुर्गा पूजन,शक्ति पूजन,खड़क पूजन किया जाएगा तथा प्रतिदिन दोपहर 2 बजे केसर कसुम्बा का भोग लगाकर मुख्य गेमर बाम्बी पूजन एवं आरती कर गुरुदेव महंत गोपालदास महाराज द्वारा कल्लाजी महाराज का आव्हान कर व्यास गादी से दिव्य दरीखाना दरबार लगा कर भक्तो को आशीर्वाद दिया जाएगा और अंतिम दिन नवमी को मुख्य यज्ञ पूर्णाहुति सम्पन्न होगी। नवरात्रि में श्री कल्लाजी अन्नपूर्णा पंच धाम पर प्रतिदिन दोपहर 2 बजे आरती के बाद कल्लाजी महाराज की गादी लगेगी और भक्तों की समस्या का निवारण करते हुए आशीर्वाद दिया जाएगा।

Similar News