श्री पंचमुखी दरबार सेवा समिति ने किया अन्नपूर्णा भोजन निर्माण सामग्री किट का वितरण

By :  vijay
Update: 2025-08-10 15:23 GMT
श्री पंचमुखी दरबार सेवा समिति ने किया अन्नपूर्णा भोजन निर्माण सामग्री किट का वितरण
  • whatsapp icon


भीलवाड़ा। श्रीपंचमुखी दरबार सेवा समिति भीलवाड़ा द्वारा भूखा कोई न सोए इसी संकल्प को आगे बढ़ाते हुए शनिवार को निःसहाय जनों को भोजन निर्माण सामग्री किट का वितरण किया गया। श्री पंचमुखी दरबार सेवा समिति के अध्यक्ष महंत लक्ष्मण दास त्यागी ने बताया कि रक्षाबंधन पर्व के उपलक्ष में श्री पंचमुखी दरबार मंदिर प्रांगण में निःसहाय जनों को श्री पंचमुखी दरबार अन्नपूर्णा भोजन निर्माण सामग्री के 48 किट का वितरण किया गया। श्री पंचमुखी दरबार सेवा समिति के सचिव परमेश्वर दास ने बताया कि भोजन सिर्फ पेट भरने का साधन नहीं है बल्कि यह उम्मीद और सम्मान देने का माध्यम है हमारी संस्था का प्रयास है कि किसी भी व्यक्ति को भूखा नहीं रहना पड़े। इस भोजन किट में परिवार की जरूरत की सभी मूलभूत खाद्य सामग्री आटा शक्कर तेल तीन तरह की दालें घी एवं मसाले और अन्य आवश्यक सामग्री शामिल थे। समिति के कोषाध्यक्ष सच्चिदानंद दास ने बताया कि निःसहाय जनों को भोजन किट का वितरण अजय रामदास त्यागी, प्रेमदास, गोपाल दास, भगवान दास, रामदास, प्रेमदास त्यागी आदि संतगणों की गरिमामय उपस्थिति में किया गया।

Tags:    

Similar News