दुकान खाली कराने से डिप्रेशन में बेटा, खोज खबर के लिए दर-दर भटक रही बेवा मां

Update: 2024-09-03 14:59 GMT
दुकान खाली कराने से डिप्रेशन में बेटा, खोज खबर के लिए दर-दर भटक रही बेवा मां
  • whatsapp icon

हमीरगढ़। एक युवक के तीन दिन से लापता होने का मामला हमीरगढ़ थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर युवक की तलाश शुरू कर दी है। हमीरगढ़ उपखण्ड क्षेत्र के गढ़पाछली आमली गांव कि निवासी रतनी देवी पत्नी स्व.गोपाल लाल शर्मा ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उसका बेटा जशवंत रविवार शाम करीब 5 बजे घर पर बिना बताये कही चला गया है। देर रात तक परिवार लापता युवक कि वापसी के इंतजार बाट जोता रहा लेकिन रात भर के इंतजार के बाद भी वह वापस नहीं लौटा परिवार नें अपने रिश्तेदारों और उसके दोस्तों से भी खोज खबर ली लेकिन लापता जशवंत कि कोई जानकारी पीड़ित परिवार कों नहीं मिल पाई।

सोशल मिडिया पर जसवंत ने अपना एक वीडियो वाइरल किया है जिसमें वह रोते हुए अपने साथ हुई वारदात के बारें में बता रहा है। साथ ही वीडियो में जबरन हमीरगढ़ थाने के सामने स्थित फोटोग्राफी कि दुकान खाली कराने व इस मामले में थाने के एक पुलिसकर्मी की सांठगाठ का आरोप लगाते हुए दिखाई दे रहा है। पीड़ित कि माँ वीडियो देखकर सहम उठी उसके अंतह मन से चित्कार फुट पड़ी। बेटे का दर्दभरा वीडियो वायरल होने के बाद भी थाना पुलिस द्वारा मामले पर कोई कार्यवाही नहीं करने से सुब्द मां नें भीलवाड़ा एसपी ऑफिस में जाकर अपने गुमशुदा बेटे कों सही सलामत ढूंढने कि गुहार लगाई है।

लापता युवक कि मां रतनी देवी नें बताया कि जशवंत नें लापता होने से पहले थाने के बाहर स्थित किराये पर लगा रखी फोटोग्राफी कि दुकान में दर्जन भर लोगों द्वारा तोड़फोड़ एवं फोटोग्राफ़ी के कीमती उपकरण उठा ले जाने कि शिकायत थाने में दी थी लेकिन उक्त मामले में थानाप्रभारी द्वारा कोई कार्यवाही नहीं होने से उसका बेटा डिप्रेशन में आकर कहीं चला गया है वहीं मां नें शंका जाहिर कि है कि डिप्रेशन में कहीं उसका बेटा कोई गलत कदम न उठा ले।युवक शादीशुदा है एवं उसके दो बच्चे बच्ची भी है वहीं पिता कि सालों पहले मौत होने के बाद परिवार कु पूरी जिम्मेदारी जशवंत के कंधो पर आ गई थी परिवार में वह अकेला कमानें वाला है उसकी कमाई का जरिया फोटोग्राफी कि दुकान थी।लोगों नें बताया कि दुकानदार व यशवंत के बीच एक महीने से दुकान खाली करवाने कों लेकर विवाद चल रहा था।

Similar News