हरि बोल प्रभातफेरी से भक्तिमय हुआ सोपुरा गांव

By :  vijay
Update: 2025-03-27 13:49 GMT
हरि बोल प्रभातफेरी से भक्तिमय हुआ सोपुरा गांव
  • whatsapp icon

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे के निकटवर्ती सोपुरा गांव में गुरुवार को हरि बोल प्रभातफेरी का आयोजन किया गया, जिससे गांव का वातावरण भक्तिमय हो गया, प्रभातफेरी में आसपास के दर्शनों गांवों की मंडलियां पहुंची । आयोजक कर्ता सत्यनारायण वैष्णव ने बताया कि हरि बोल प्रभातफेरी का आयोजन किया गया, प्रातः 10:15 बजे चारभुजा नाथ मंदिर से प्रभात फेरियां प्रारंभ हुई, जो गांव के विभिन्न मार्गो से होते हुए गुजरी, इस दौरान चारभुजा नाथ, हनुमान जी महाराज व हरि बोल के जयकारों का जयघोष किया गया । ढोलक, मंजीरा व ताल की धुन के साथ भक्तिमय भजनों की प्रस्तुतियां दी, जिससे गांव का वातावरण भक्तिमय हो गया, सवाईपुर, ढ़ेलाणा, खजीना, चावंडिया, ककरोलिया माफी, आकोला, ढोकलिया, कोटड़ी, इदोकडा की झोपड़ियां, खरेड़ सहित 71 गांवों की प्रभात फेरियों की मंडलियां पहुंची, शाम को प्रसादी का भोग लगाकर प्रसादी वितरण की गई ।।

Tags:    

Similar News