भगवान देवनारायण की गाथा का किया बखान

By :  vijay
Update: 2025-04-04 05:35 GMT
भगवान देवनारायण की गाथा का किया बखान
  • whatsapp icon

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे में नवरात्रि के पावन पर्व पर एक शाम रड़ा की माता जी के नाम विशाल भजन संध्या का आयोजन गुरुवार रात्रि को किया गया, जिसमें बगड़ावत पार्टी द्वारा भगवान श्री देवनारायण की जीवन गाथा का बखान किया । धर्मराज माली ने बताया रड़ा की माताजी के नवरात्रा के पर्व गुरुवार रात्रि को एक शाम रड़ा की माताजी के नाम विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया । जिसमें बगड़ावत विनोद गुर्जर एंड पार्टी व रामराज गुर्जर द्वारा भगवान श्री देवनारायण की जीवन गाथा का बखान किया । इस दौरान मनसा रंगीली व सोनू डांसर ने अपने नृत्य से सबका मन मोह लिया । इस दौरान बड़ी संख्या आसपास के गांवों से ग्रामीण‌ महिला पुरुष पहुंचे, भौंर तक बगड़ावत कथा का वाचन किया गया ।।

Tags:    

Similar News